विधायक, नपाध्यक्ष ने किया जलावर्धन योजना की टेस्टिंग का निरीक्षण, पानी सप्लाई की जानकारी ली

RAKESH SONI

विधायक, नपाध्यक्ष ने किया जलावर्धन योजना की टेस्टिंग का निरीक्षण, पानी सप्लाई की जानकारी ली

टकियों में पानी भरने का कार्य शुरू, पाइप लाइन से घरों तक पहुंचेगा पानी, बचे कार्यों को समयसीमा में करने के दिए निर्देश।

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र में संचालित जलावर्धन योजना की टेस्टिंग का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इंटैकवैल एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर टेस्टिंग कार्य का जायजा लिया। बचे हिस्सों में जल्द पाइप लाइन विस्तार का कार्य करने और पानी सप्लाई जल्द शुरू करने के निर्देश निर्माण कंपनी को दिए।

विधायक डॉ. पंडाग्रे शुक्रवार शाम को 5 बजे इंटैकवैल पहुंचे थे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा के नेता पीजे शार्मा, सुधा चंद्रा, सभापति भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, रोशनी संदीप झपाटे, पार्षद योगेश बर्डे, ज्योति नागले, छाया अतुलकर, ज्योति हेमराज नागले, मीना ददन सिंह, संगीता मनीष घोटे, प्रवीण सोनी, रूपलाल बेलवंशी, जफर अंसारी आकाश पंद्राम, संगीता सुनील, कविता राजेश पटैया, रेखा मोहनलाल माथवाड़, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, मनोज ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम मौजूद थे। विधायक व अतिथियों ने यहां इंटैकवैल का निरीक्षण किया। यहां दो सतत मोटरों के माध्यम से रा-वॉटर डब्ल्यूटीपी को सप्लाई किया जा रहा है। एक मोटर को इमरजेंसी के लिए लगाया गया है। उन्होंने पानी को साफ करने की व्यवस्थाएं भी देखीं। कंपनी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर पूरी योजना की अब तक की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी हासिल की। शेष हिस्सों में पाइप लाइन विस्तार और अन्य कार्यों के लिए समयसीमा तय की विधायक ने कहा कि जल्दसे जल्द पीने योग्य पानी सभी घरों में पहुंच जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी टेस्टिंग के दौरान सप्लाई होने वाला पानी पीने योग्य नहीं होगा, लेकिन जल्द ही पानी का ट्रीटमेंट कर सप्लाई किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि टेस्टिंग के दौरान ही कंपनी पूरे क्षेत्रों में बचे हिस्सों में पाइप लाइन का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि अमृत 2.0 के तहत बाकी हिस्सों में भी पाइप लाइन विस्तार की योजना नगर पालिका ने तैयार की है। उन्होंने अधिकारियों से आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द पाइन लाइन विस्तार करने के निर्देश भी दिए ताकि जल्द से जल्द योजना का शुभारंभ कर पानी उपलब्ध कराया जा सकें। इस अवसर पर सतीश चौरे, कुबेर डोंगरे, नपा इंजिनियर नितिन मीणा, विनायक बागड़े और लक्ष्मी इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!