विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे पहुंचे जामुन बिछुआ ,बोरदेही , इटावाटीकाबर्री टापरवानी
कारोपानी ,खंडेपिपरिया विकास पर्व पर किया एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण
विकास पर्व 2023 : विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया ग्राम जामुन बिछुआ में 13 लाख की लागत वाली प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूज ,तो ग्राम टीकाबर्री में 70.83 लाख तथा टापरवानी में 44.09 लाख की लागत वाली जल जीवन मिशन से निर्मित नल जल योजनाओं का लोकार्पण
विकास पर्व में ग्रामों को मिली करोड़ों की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों कि सौगत
आमला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मनाए जा रहे विकास पर्व एवम जन संवाद के निमित आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला विकास खण्ड के जामुन बिछुआ ,बोरदेही इटावा,टीकाबर्री टापरवानी कारोपानी ,खंडेपिपरिया ग्रामों का दौरा किया।
विकास पर्व के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विधिवत पुजन के साथ ग्राम जामुन बिछुआ में 13 लाख की लागत वाली प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन किया वही स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरदेही में छात्राओ को घर से स्कूल तक आने जाने के लिए साइकिले एवम विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को बैग वितरित किए।
बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण जनों की उपस्थिति में अपने संबोधन में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कह की इस विकास पर्व का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों जानता जनार्दन को समर्पित करना है
*करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण संपन्न*
विकास पर्व के दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा ग्राम टीकाबर्री में 70.83 लाख लागत टापरवानी में 44.09 लाख लागत , एवम ग्राम खंडे पिपरिया में 65 लाख की लागत वाली राष्ट्रिय जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित नल जल योजनाओं का लोकार्पण एवम ग्राम कारोपानी में 7 लाख लागत वाली नवनिर्मित आंगनवाडी का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की सुलभ नीर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्रियान्वित इस योजना के लोकार्पण से न सिर्फ शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा वही हमारी मातृशक्ति माता बहनों के दैनिक जीवन में सुगमता आयेगी ।
इस दौरान यशवंत यादव मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी
मंडल महामंत्री महेश मर्सकोले विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत आमला नंद किशोर सूर्यवंशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवम अधिकारी गण उपस्थित रहे