विधानसभा क्षेत्र आमला के ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने पौने 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
सातवें दिन ग्राम लादी, खारी गयावानी रैयत, देवपिपरिया, रतेड़ाखुर्द, जमदेहीखुर्द, आसोला, बिच्छूखान एवं बड़ाखारी पहुंची विकास यात्रा
आमला। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निकाली जानी वाली विकास यात्रा के सातवे दिन की यात्रा का शुभारंभ ग्राम रतेड़ा कला में कन्या पूजन के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ हुआ।
ग्राम पंचायत लादी के ग्राम खारी माल में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीणों आदिवासियों बंधुओ, गरीबों, किसानों, महिलाओं, बालिकाओं के लिए चलाई जा रही , केन्द्रीय तथा राज्य सरकार की अंत्योदय पर केन्द्रित योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
विकास यात्रा के दौरान पौने दो करोड़ की लागत वाले निर्माण कार्यों की सौगात
विकास यात्रा के दौरान रतेडा कला में 2 लाख लागत से प्रतिक्षालय, 1 लाख से सीमेंट रोड, ग्राम लादी में 10 लाख लागत से चेक डेम एवं ग्राम देवपिपरिया में 66.2 लाख लागत की नल जल योजना , ग्राम रतेड़ा खुर्द जलजीवन मिशन अंतर्गत 53.44 लाख की लागत से नलजल योजना, ग्राम बड़ाखरी जलजीवन मिशन अंतर्गत 45.81 का भूमिपूजन संपन्न हुआ।