विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया पौने सात करोड़ रूपए लागता वाली बुंडाला जामुनझिरी जौलखेडा सड़क का किया भूमिपूजन , बड़ी संख्या में महिलाओ समेत ग्रामीणों ने जताया आभार
बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए बड़ी संख्या में महिलाओ ने जताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम
आमला। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला सारणी विधानसभा में आधारभूत ढांचागत एवम् अधोसंरचना विकास की एकीकृत कार्ययोजना अंर्तगत आमला विकास खण्ड में पौने सात करोड़ रुपए लागत वाली बुंडाला जामुनझिरी जौलखेडा सड़क का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गणों एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में अयोजित भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की पौने सात करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र की जनता को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सौगात है । आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में 26 सड़को के मोतीयो वाली माला रूपी उपहार के लिए हम सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लाडली बहना योजना समाज , हमारी बहनों को आर्थिक सुचिता एवम सशक्तिकरण प्रदान वाली अदुतीय योजना है । हर गांव , हर ढाने में स्वच्छ निर्मल पेय जल उपलब्ध करने वाली नलजल योजना से घर घर सुलभ नीर, हमारी मातृशक्तिओ के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाया है , वही संबल योजना ,किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मेधावी छात्र योजना समेत अनेकों कल्याणकारी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है। हम सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को राम काज की सरकार बताया । भाजपा की नीति और नीयत साफ है और क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे विकास के पर्याय है , इस महत्वपूर्ण सड़क की सौगात के लिए आमला विधानसभा के साथ साथ मुलताई विधानसभा क्षेत्र के लोगो की ओर से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त करते है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा की विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से क्षेत्र में सड़को के माध्यम से विकास की गंगा बह रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल ने बताया की इस सड़क की मांग ढेड़ दशकों से थी , माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के भागीरथी प्रयासों से बुंडाला से जैलाखेड़ा तक सड़क निर्माण संभव हुआ इस सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से हम सभी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त करते है।
दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली सड़क की सौगात मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर ,जताया विधायक का आभार
विकासखंड के बुंडाला से जौलखेड़ा सड़क निर्माण के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य से आसपास के दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होगे । विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में बुंडाला से जौलखेड़ा सड़क निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओ समेत ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ एवम माला पहना विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया। यह सड़क आमला विधानसभा क्षेत्र को मुलताई विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क निर्माण का फायदा कृषकों के साथ साथ, मुलताई आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग एवम सुलभ यातायात के रुप में भी होगा।
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव किसन सिंह रघुवंशी , भाजपा नेता नरेश फाटे हरी यादव महेश मास्कोले रामकिशोर देशमुख यदुराज रघुवंशी , यशवंत यादव जगदीश सिंह परमार राजेश हिंग्वे , कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एम एस डेहरीया जनपद सदस्य यामिनी पवन सिंह उमेश पवार,राजेश पंडोले गोपेंद्र सिंह दिनेश उदय राम पवार डोमा महाजन दिवाकर वराठे सौरभ सिंह सोलंकी भारू यादव रतन धुर्वे प्रदीप चौहान रोशन सिंह सिसोदिया , मनोज उडूकले शैलेन्द्र राठौर अमन सिंह किलेदार अखिलेश गीतकर अनुभव गोहे, बिरसिंग निगम हिमांशु हारोडे, समेत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।