विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने चार गांवों में नल जल योजना समेत सवा दो करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

RAKESH SONI

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने चार गांवों में नल जल योजना समेत सवा दो करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

विकास यात्रा के आठवें दिन जनजातीय बहुल दूरस्थ ग्राम जमदेहीकलां, मंगारा, बेहड़ी, बारंगवाड़ी, कोठिया, मुवारिया, चिखलार, सुरनादेही, घिसीघाट एवं कुण्डारा पहुंची यात्रा

आमला। विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन की विकास यात्रा के आठवें दिन का रुख विकासखण्ड के दूरस्थ जनजाताीय बाहुल्य ग्रामों विकास यात्राएं निकाली गईं। ग्राम मंगारा में विधिवत कन्या पूजन के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पेयजल योजना समेत अन्य आधारभूत ढांचागत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

ग्राम जमदेहीकलां में विकास यात्रा में अपने संबोधन में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वारा अन्य योजनाओं के साथ जनजातीय कल्याण के पर केंद्रित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जनजातीय बंधुओं के विकास एवं हितों के संरक्षण के लिए सुलभ पेयजल, शिक्षा स्वस्थ समेत शासकीय योजनाओं में विशेष प्रावधानों जैसे अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ, अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा को विशेषाधिकार देने वाले पेसा एक्ट जैसा सशक्त कानून का निर्माण किया।

सवा दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने सवा दो करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यात्रा के दौरान ग्राम मंगारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 50.09 लाख लागत वाली नल जल योजना, ग्राम जमदेही कलाँ में 14.29 लागत से परकोलेशन टैंक का भूमिपूजन तथा 8.86 लाख लागत से निर्मित पक्की नाली निर्माण का लोकार्पण, ग्राम बेहड़ी राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 62.49 लाख लागत वाली नल जल योजना, ग्राम बारंगवाड़ी में 10.72 लाख सीटीआर क्राउट टैंक निर्माण, ग्राम कोठिया में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 53.68 लाख लागत वाली नल जल योजना एवं 12.02 लाख लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम चिखलार में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंतर्गत 21.15 में लाख लागत वाली नल जल योजना समेत अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!