विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया 4.90 करोड़ रूपए लागता वाली डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा , कुटखेड़ी से डोडावानी तक दो सड़क का किया भूमिपूजन , बड़ी संख्या में महिलाओ समेत ग्रामीणों ने जताया आभार

RAKESH SONI

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया 4.90 करोड़ रूपए लागता वाली डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा , कुटखेड़ी से डोडावानी तक दो सड़क का किया भूमिपूजन , बड़ी संख्या में महिलाओ समेत ग्रामीणों ने जताया आभार

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए फलों से तुलदान एवम फूल माला पहनाकर जताया विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार

बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए बड़ी संख्या में महिलाओ एवम ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार

विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम

 

Contents
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने किया 4.90 करोड़ रूपए लागता वाली डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा , कुटखेड़ी से डोडावानी तक दो सड़क का किया भूमिपूजन , बड़ी संख्या में महिलाओ समेत ग्रामीणों ने जताया आभारग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए फलों से तुलदान एवम फूल माला पहनाकर जताया विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभारबहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए बड़ी संख्या में महिलाओ एवम ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभारविधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम

आमला।आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा आमला सारणी विधानसभा में आधारभूत ढांचागत एवम् अधोसंरचना विकास की एकीकृत कार्ययोजना अंर्तगत आमला विकास खण्ड में 4.90 करोड़ रुपए लागत वाली डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा , कुटखेड़ी से डोडावानी तक दो सड़को का भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा नेता भारत यादव यशवंत यादव हरी यादव महेश मशकोले रामचन्द देशमुख समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी गण एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में अयोजित भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम की किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की 3.18 करोड़ की लागत से निर्मित डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा
एवम 1.72करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कुटखेडी से डोडावानी तक की यह सड़क क्षेत्र की जनता को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से सौगात है । आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र में ढाई दर्जन से अधिक सड़को के उपहार के लिए हम सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लाडली बहना योजना हमारी बहनों को आर्थिक सुचिता एवम सशक्तिकरण प्रदान वाली अदुतीय योजना है, यह उपस्थित मातृशक्ति की ओर से हम माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।

*विधायक ने लिया जन आशीर्वाद , सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया विधायक का फलों से किया का तुलादान*
भूमि पूजन कार्यक्रम के पुर्व क्षेत्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जम्बड़ा , कुटखेड़ी , डोडावानी में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद प्राप्त किया , तो क्षेत्र में सड़को के जाल बिछाने के लिए जम्बड़ा में ग्रामीणों एवम भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पदाधिकारी के द्वारा विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का फलों से तुलादान किया एवम फूलमालाओं से अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा की विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से क्षेत्र में सड़को के निर्माण के माध्यम से विकास की गंगा बह रही है।
वही भाजपा नगर मंडल आमला रामकिशोर देशमुख ने क्षेत्र में हो रहे करोड़ो रुपए लागत वाले अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत यादव ने कहा की इस सड़क की मांग लम्बे समय से थी , माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के भागीरथी प्रयासों से डोडावानी हर्राभाटा से जम्बड़ा , कुटखेड़ी से डोडावानी तक सड़क निर्माण संभव हुआ इस सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से हम सभी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार व्यक्त करते है।
सड़क निर्माण कार्यक्रम सतीश पुंडे प्रदीप चौहान अरुण उबनारे अमूना यादव रोशन सिंह नामु बारस्कर सुनील सराटकर,किसान पंद्राम संजय मालवीय सिसोदिया , सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भाजपा एवम युवा मोर्चा कार्यकर्ता पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!