गरीब के भगवान हैं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे। 

RAKESH SONI

गरीब के भगवान हैं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे। 

सारणी। पहेली बार आमला क्षेत्र को विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जैसा मिला है जो गरीब से गरीब वर्ग के लोगों के घर शादी में पहुंच जाते हैं जब भी कोई उनको क्षेत्र की समस्या को लेकर या मेडिकल ट्रीटमेंट क्यों ना हो कोई भी समस्या का तत्काल निराकरण करने वाले विधायक जनता को मिले है छोटे तबके आदमी के घर शादी में या कोई भी फंक्शन में बुलाते हैं तो बराबर क्षेत्र में पहुंचकर जनता का मनोबल बढ़ाते हैं लोगों को ऐसे ही विधायक की जरूरत थी और आगे भी रहेगी जो गरीबों की आवाज सुनने पर हर जगह तत्पर रहते हैं ऐसे ही अपने आप को सुदामा कहने वाले दिनेश यादव मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा की भांजी की शादी में पहुंचकर उनका मनोबल बड़ाया है लोनिया पंचायत के खापा गांव में शादी में पहुंचकर माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने वर – वधु को आशीर्वाद प्रदान किया है और कुछ लोगों का यह भी कहना है की 24 तारीख को विकास यात्रा के दौरान इतने व्यस्त होने के बावजूद भी वह एक निमंत्रण पर चले आते हैं उनके साथ में उनकी धर्मपत्नी मंजू पंडाग्रे भी शादी में आई थी इस शुभ अवसर पपर, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर  बरदे पूर्व जिला मंत्री रंजीत सिंह ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी जी और मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग एसोसिएशन के के प्रचार सचिव सुनील सरेआम जी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे मंडल उपाध्यक्ष ललित यादव दीपक सिनोटीया जी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव जी एसटी मोर्चा के महामंत्री रामप्रसाद जी मसकोले , ठेका मजदूर संघ के सा मंत्री भाई राकेश नामदेव जी और पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष भाई छविनाथ भरद्वाज काली भैया राकेश सोनी ओबीसी मोर्चा सारणी मंडल के जिला मंत्री महेंद्र सटकर प्रवीण सोनी कुबेर डोंगरे वीरू सोनारे सम्मिलित हुए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!