विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ओला वृष्टि, असमय वर्षा से प्रभावित फसलों का किया सयुक्त दल के साथ निरीक्षण दिए अग्रिम कारवाही के निर्देश

सारणी। विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने आमला सारणी विधानसभा अंतर्गत घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड के सीताकामथ, जाजबोडी, केरिया, मयावानी,समेत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विगत दो दिनों से हो रही असमय वर्षा एवम ओलावृष्टि से प्रभावित हुई मूंग की फसलों का राजस्व विभाग कृषि विभाग के सयुक्त प्रशासनिक दल के साथ निरीक्षण किया । क्षेत्र में हुई बेमौसम ओलावृष्टि एवम वर्षा से प्रभावित फसलों के निरीक्षण के लिए आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे राजस्व , कृषि विभाग के सयुक्त प्रशासनिक दल एवम भाजपा पदाधिकारियों के साथ घोड़ाडोंगरी विकास खण्ड के सीताकामथ, केरिया, मयावानी, जाजबोडी, बाकुड़ समेत विभिन्न ग्रामों में ओला वृष्टि ,एवम वर्षा प्रभावित फसलों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया एवम किसानों से चर्चा कर प्रभावित फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए सर्वे के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।
गौरतलब है की आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा क्षेत्र में ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर तहसीलदार राजस्व अमला मय प्रशासन अल सुबह से सर्वे कार्यों में लग गए थे। इस दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ भाजपा सारणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे राकेश वर्मा दीपक पटेल ललीत यादव समेत भाजपा कार्यकर्ता एवम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।