विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने हरी झंडी दिखा कर किया सीएम राइज स्कूल की बस सेवा का शुभारंभ
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सीएम राइज स्कूल के छात्र छात्राओं के लिए दस रूटो पर दस बसों के संचालन का किया शुभारंभ
आमला। सरकार के द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उच्च गुणवत्ता और सर्व सुविधायुक्त स्कूल खेलने की श्रंखला में विधानसभा अंतर्गत आमला मुख्यालय पर निर्मित होने वाले सी एम राइज स्कूल के भव्य भवन एवम सर्व सुविधा युक्त परिसर के निर्माण प्रक्रिया के साथ वर्तमान में संचालित सी एम राइज स्कूल में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के अध्यनरत छात्र छात्राओं को सौगात देते हुए आमला सारणी विधानसभा डॉ योगेश पंडाग्रे ने आमला क्षेत्र में दस रूट पर संचालित होने वाली बस सेवा का विधिवत पूजन के साथ हरी झंडी देखा कर शुभारंभ किया।
*बस सेवा के शुभारम्भ पर ,बच्चो के साथ बस में सवार हुए विधायक पंडाग्रे*
सी एम राइज स्कूल की बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर आमला सारणी विधायक के द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर नाप अध्यक्ष नितिन गाडरे समेत भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूजन कर बस को हरी झंडी दिखा। इस दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बच्चो के साथ बस की सवारी भी की । अपने लाडले विधायक के साथ नई बस में सवारी करने को लेकर छोटे से लेकर बड़े बच्चे उत्साहित नजर आए।
बस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर अपने संबोधन में आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा निजी स्कूलों की भांति सरकारी स्कूलों में भी सर्वसुविधा युक्त गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करने के लिए महत्वकांक्षी परियोजना के रूप में क्रियान्वित सी एम राइज स्कूल में बस सेवा का शुभारंभ पर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। सरकार के प्रयासों से बच्चो को सभी सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है जो निजी संस्थानों में मिलती है। इस दौरान विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा बच्चो को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया ।
बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर नाप अध्यक्ष नितिन गाडरे भाजपा नेता अशोक नागले गोपेंद्र सिंह, सतीश हारोडे मयूर सुर्जेकर किशोर माथांकर रोहित हारोड़े प्राचार्य खेरवाल मनीष धोटे लक्ष्मण चौकीकर मनोज कश्यप अखिलेश गीतकर समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित रहे