विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्रतिभाओं का किया सम्मान।
आमला। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल एवं हर सेकेंडरी स्कूल में बैतूल जिले में हाईस्कूल परीक्षा में प्रवीण्य सूची मैं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी निशा राठौर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में आमला
ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी रिया राठौर को विधायक योगेश पंडाग्रे ने सम्मानित करते हुए उनके भविष्य में क्या करना चाहिएं इस बारे में छात्राओं से चर्चा की तथा वर्तमान में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी अति गरीब छात्रा कुमारी निशा राठौर को सम्मानित करते हुए श्री पंडाग्रे ने उन्हें ₹10000 की
सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की तथा आने वाले सालों में भी आर्थिक मदद देने की बात कही इस मौके पर संजय जैन हेमंत गुगलानी मयूर सुरजेकर महेश देशमुख बंटी राठौर संजय राठौर देवेश राठौर नरेश राठौर मुकेश राठौर श्री राठौर अशोक राठौर वीरेंद्र राठौर गोपाल राठौर बंडू राठौर अंकित राठौर रितेश देशमुख दीपक राठौर बबलू राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे