सकारात्मक प्रयास व दृढ़ इच्छाशक्ति से सारणी में 660 मेगा वाट की सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना का रास्ता हुआ प्रशस्त
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने एमपीपीजीसीएल व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ की बैठक
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में 660 मेगावाट की इकाई लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है उक्त संदर्भ में प्रेस नोट जारी कर सारनी क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया की आमला सारनी विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे सकारात्मक प्रयास व दृढ़ इच्छाशक्ति व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोंग से सारणी में 660 मेगा वाट की सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना का रास्ता हुआ प्रशस्त हुआ है
सारनी में नई विद्युत इकाई की स्थापना के लिए एनटीपीसी को कंसल्टेंसी का आदेश प्रसारित कर दिया गया है उक्त आदेश के तहत दिनांक 29 मार्च 2023 को एनटीपीसी का चार सदस्यीय दल एवं एमपीपीजीसीएल मुख्यालय जबलपुर से परियोजना, अभियांत्रिकी एवं सिविल विभाग के अधिकारियों द्वारा सारणी विद्युत ग्रह का स्थल निरीक्षण किया गया इस अवसर पर विधायक डाँ पंडाग्रे ने एनटीपीसी के अधिकारियों से 660 मेगावाट की इकाई की स्थापना के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द टेन्डर प्रकिया पुरी करने हेतू निर्देशित किया। इस अवसर पर एनटीपीसी की टीम के प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर जयप्रकाश अंबाला तथा एमपीपीजीसीएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कैथवार (पीआरजी ) विवेक नारद, मुख्य अभियंता सिविल पीसी निमारे तथा अन्य विभागों के अधिकारीयो के साथ नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, पीजे शर्मा,विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह,सुधा चन्द्रा, प्रकाश शिवहरे, विनय मदने, योगेश बर्डे, प्रकाश डेहरीया संतोष रघुवंशी’ उपस्थित थे, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से चर्चा के दौरान एमपीपीजीसीएल द्वारा बताया की एनआईटी एवं डीपीआर बहुत जल्द तैयार कर जून 2023 तक परियोजना की निविदा जारी करना व सितंबर 2027 तक इकाई से विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया जा सके ऐसा निर्धारित किया गया है ।660 मेगावॉट इकाई के आने से 15.84 मिलियन यूनिट प्रतिदिन का उत्पादन होगा, जो कि प्रदेश की उत्तरोत्तर प्रगति में सहायक होगा !
नई परियोजना को लेकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनमानस में खुशी की लहर है।