विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अधिक वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का व्यापक सर्वे किया एवं पद अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
आमला। विगत दिनों संपूर्ण प्रदेश में हुई भारी बारिश से आमला विधानसभा के अधिकांश गावों में फसलों को नुकसान हुआ है।आज आमला विधानसभा के अंबाडा समेत विभिन्न गांवों में भारी वर्ष से प्रभावित फसलों का निरीक्षण आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे वरिष्ठ नेता गणों एवम अधिकारियों एवम बड़ी संख्या में उपस्थित किसान बंधुओ की उपस्थिति में किया।
इस दौरान कृषक बंधुओ से चर्चा करी एवम व्यापक सर्वे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कृषक हितैषी एवम संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी भी फसलों को हुए भरी नुकसान से चिंतित है। मध्य प्रदेश सरकार कृषक बंधुओ के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। आज कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई के द्वारा व्यापक सर्वेक्षण के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है जो एक सप्ताह में अपना प्रतिवेदन कार्यालय तहसीलदार आमला में जमा कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
मैं क्षेत्र के कृषक बंधुओ के साथ सदैव खड़ा हुं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमति देवकी हरि यादव, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हरी यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश हरोडे एवम बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपाथित थे।