ओलावृष्टि एवं बारिश प्रभावित ग्रामों में पहुंचे विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे
सर्वे कर फसलों के नुकसान का आकलन करने के दिए निर्देश
आमला। विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे ने सोमवार को विकासखंड आमला के ओलावृष्टि एवं वर्षा प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने ओलावृष्टि एवं बारिश से हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार आमला सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक डॉ. पंडाग्रे ने पीड़ित किसानों को बताया कि फसलों के नुकसान की जानकारी मिलते ही उन्होंने व्यापक स्तर पर जल्द से जल्द सर्वे सुनिश्चित कर फसलों के नुकसान का आकलन कर कृषकों को नियमानुसार राहत राशि देने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व एवं कृषि विभाग का अमला सर्वे कार्य कर रहा है। इस दौरान विधायक डॉ. पंडाग्रे ने बिजली गिरने से स्कूल समेत विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय मकानों को हुई क्षति का भी निरीक्षण किया एवं राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के निर्देश दिए।