विकास कार्य के क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों से मिले – विधायक डाँ पंडाग्रे

RAKESH SONI

विकास कार्य के क्रियान्वयन के लिए मंत्रियों से मिले :- विधायक डाँ पंडाग्रे

 विधायक डाँ पंडाग्रे द्वारा क्षेत्र के विकास कार्य के प्रयास धरातल पर दिख रहे है :- रंजीत सिंह

 कायाकल्प योजना, जल कुंभी निष्पादन व एनटीपीसी कंसल्टेंसी को लेकर मंत्रियो का किया आभार

सारनी । गुरुवार को आमला सारनी विधायक डां पंडाग्रे अपने प्रतिनिधि रंजीत सिंह के साथ भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पर्यटन एव सस्कृतक मंत्री उषा ठाकुर,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर,वन मंत्री कुवर विजय शाह, पूर्व मंत्री रामपाल सिह, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र के विकास कार्य एवं अधोसंरचना विकास कार्य पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दीपक उईके आमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव उपस्थित थे।

प्रेस नोट जारी कर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि पर्यटन एव सस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर जी से बाबा मठारदेव बाबा व भोपाली क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र बनाने का आग्रह किया व नगरीय् प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से नपा सारनी में स्थित सतपुड़ा जलाशय पर बोट क्लब स्थापित करने का आग्रह कर कल्प योजना के तहत सड़कों के कायाकल्प हेतु नपा सारनी आवंटित 2.50 करोड़ की राशी के लिए आभार व्यक्त किया। एवं वन मंत्री कुंवर विजय शाह जी से पाथाखेड़ा शोभापुर सारणी बगडोना मे मोक्ष धाम मैं आ रही विभाग द्वारा बार बार अड़चनों को लेकर उनसे लंबी चर्चा की उन्होंने आश्वस्त किया विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी से भेट कर उन्हे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट के सुपरक्रिटिकल यूनिट स्थापित किए जाने हेतू 55 करोड़ की कंसलटेंट राशि हस्तांतरित किए जाने व सतपुड़ा जलाश्य से चाइनीस झालर के निष्पादन प्रक्रिया प्रारंभ कर जलाशय से चाइनीस झालर के निदान के लिए क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया । प्रेस नोट के माध्यम से रंजीत सिंह ने बताया कि विधायक डाँ पंडाग्रे द्वारा क्षेत्र के विकास कार्य के प्रयास धरातल पर दिख रहे जिसमें क्षेत्र सारणी में लंबे समय से विद्युत एवं जलापूर्ति के लंबित कार्य पूर्ण हो रहे हैं सुखा ढाना में औद्योगिक क्षेत्र लगभग बन कर तैयार है विधानसभा वासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही एक दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की सड़को की स्वीकृति मिलकर कार्य प्रारंभ है कोयलांचल क्षेत्र में नई कोयला खदान प्रारंभ करने के लिए सड़कों का कार्य प्रगति पर है और अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा 660 मेगावट की सुपरक्रिटिकल इकाई की स्थापना के लिए 55 करोड़ रुपये एनटीपीसी हस्तांतरित किए गए है जिससे क्षेत्र के विधायक डाँ पड़ांग्रे के प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!