विधायक, नपाध्यक्ष ने किया जलावर्धन योजना का निरीक्षण, 31 मार्च के पूर्व टेस्टिंग करने के निर्देश, टेस्टिंग के दौरान मिलेगा मुफ्त पानी

RAKESH SONI

विधायक, नपाध्यक्ष ने किया जलावर्धन योजना का निरीक्षण, 31 मार्च के पूर्व टेस्टिंग करने के निर्देश, टेस्टिंग के दौरान मिलेगा मुफ्त पानी

सब स्टेशन एवं योजना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कनेक्शन के कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश, जलसंकटग्रस्त वाडों में पहले पानी देने को कहा।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए जलावर्धन योजना का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत जल्द से जल्द सारनी वासियों को पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने पार्षदों के साथ जलावर्धन योजना के तहत बनाए गए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सब स्टेशन का निरीक्षण किया। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने निर्माण कंपनी को 31 मार्च के पूर्व हर हाल में पानी की टेस्टिंग शुरू करने के निर्देश दिए। टेस्टिंग के दौरान आम लोगों को मुफ्त में पानी मिलेगा जबकि इसके बाद सामन्य शुल्क पर चौबीस घंटे पानी उपलब्ध होगा।

आमला सारनी विधायक डॉ. पंडाग्रे सतपुड़ा डेम के पास स्थित जलावर्धन योजना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की भावना बंडू माकोडे, रोशनी संदीप झपाटे, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम मौजूद थे। यहां विधायक ने कार्य की गति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कंपनी लक्ष्मी इंजीनियरिंग के अधिकारियों से शेष बचे कार्यों की जानकारी ली। जिन हिस्सों में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है वहां अमृत 2 योजना के तहत जल्द से जल्द इसे पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा सभी तकनीकी समस्याएं खत्म हो गई हैं। इसलिए हर हाल में 31 मार्च के पूर्व टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा अब किसी भी वार्ड में जलसंकट जैसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जलावर्धन योजना महत्वकांक्षी है और इसका हर परिवार को लाभ मिलना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि जलावर्धन योजना का कार्य काफी लंबे समय से चल रहा है। योजना में कई बार समस्याएं आई। बिजली लाइन डालने, टंकी निर्माण पाइप लाइन बिछाने में वन विभाग की अनुमति में समय लगा। इसके अलावा कई अन्य तकनीकी समस्याएं सामने आई। हालांकि विधायक डॉ. पंडाग्रे के प्रयासों से सभी समस्याएं खत्म कर दी गई हैं। अब योजना में तेजी से काम होगा। हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद सारनी संकल्पित है। टेस्टिंग के दौरान सभी को मुफ्त पानी दिया जाएगा। इसके बाद सतत चौबीस घंटे पानी की सप्लाई होगी। इस अवसर पर पार्षदगण छाया अतुलकर, मीना सिंह, ज्योति नागले, चन्द्रा सोनेकर, संगीता मनीष धोटे, प्रवीण सोनी, शिवकली बबलू नरे, हरिता पाल, रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, मो. ताहीर अंसारी, महेन्द्र भारती वंदना सुखदेव वामनकर, अनीता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश कुमार पंदाम, संगीता सुनील, बेबी विझाडे, कविता पटैया, रेखा मायवाड, मनोज कुमार डेहरिया, आनंद नागले, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागदे, प्रकाश शिवहरे, जीपी सिंह, परमेश्वर नागले समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!