विधायक ने किए 3.49 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन, वार्ड 29 में होगा विद्युतीकरण, वार्ड 14 को मंगल भवन की सौगात
सीसी रोड, आरसीसी नाली. रिटेनिंग वॉल जैसे कार्यों के भूमिपूजन, तेजी से कार्य करने के निर्देश, विधायक बोले सारनी का वैभव और गौरव स्थापित करेंगे।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 3.49 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं विभिन्न शाखाओं के सभापतियों और पार्षदगणों की मौजूदगी में किया गया। वार्ड 29 में विद्युत विस्तारीकरण का कार्य अब शुरू हो जाएगा। वहीं वार्ड 14 में नए मंगल भवन का लोकार्पण किया गया।
नगर पालिका क्षेत्र में 10 दिसंबर 2022 को क्षेत्र कुल 14 वार्डों में 3 करोड़ 49 लाख के 19 विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, वित्त सभापति दशरथ सिंह जाट, वाहन एवं यातायात शाखा सभापति भीम बहादुर थापा, पीडब्ल्यूडी सभापति भावना बंडू माकोडे, स्वच्छता सभापति गणेश महस्की, गरीबी उपशमन शाखा सभापति रोशनी संदीप झपाटे, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, जीपी सिंह, वार्ड 1 की पार्षद छाया अतुलकर, वार्ड 5 की पार्षद ज्योति नागले,
वार्ड 7 की पार्षद संगीता घोटे, वार्ड 11 की पार्षद हरिता पाल, वार्ड 12 की पार्षद इसरत बी, वार्ड 14 के पार्षद मनोज ठाकुर, वार्ड 18 के पार्षद मो. ताहिर अंसारी, वार्ड 24 के पार्षद अजाबराव धोटे, वार्ड 25 के पार्षद आकाश पंद्राम, वार्ड 29 की पार्षद कविता पटैया, वार्ड 32 के पार्षद आनंद नागले पिंटिश, वार्ड 35 की पार्षद सरिता वागद्रे, वार्ड 16 के पार्षद योगेश बरडे, वार्ड 33 के पार्षद प्रवीण सूर्यवंशी. वार्ड 15 की पार्षद प्रीति मानकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम की मौजूदगी में कार्यक्रम हुए। इस मौके पर वार्ड 1 में शारदा मंदिर के पास 18.23 लाख से सीसी रोड, वार्ड 1 में ही बेड़ा मंदिर के पास से चर्च तक 17.11 लाख से पेविंग ब्लाक, वार्ड 2 में राजू राठौर के घर के पास 13.63 लाख से सीसी रोड, वार्ड 5 में 17.46 लाख से पेविंग ब्लाक, वार्ड 7 में मंगल भवन के पास 15.82 लाख से पेविंग ब्लाक, वार्ड 9 में आरसीसी नाली 17.31 लाख, वार्ड 11 में आगनबाड़ी के पास 14.69 लाख से सीसी रोड, वार्ड 11 में अर्जुन महाजन के पास 17.27 लाख से रिटेनिंग वाल, वार्ड 12 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास 13.36 लाख से रिटेनिंग वाल, वार्ड 14 में शीतला माता से गुरूद्वारा तक 16.69 लाख से पेविंग ब्लाक, वार्ड 14 में ही विजय उपराले के घर के पास 17.16 लाख से पेविंग ब्लाक के कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इसी तरह वार्ड 14 में 18.38 लाख से तैयार नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। वार्ड 18 में अनिल साहू के मकान के पास 5.51 लाख से सीसी रोड, वार्ड 24 में एक्यूप्रेशर गार्डन के पास आरसीसी नाली 4.44 लाख, वार्ड 25 में जयराम उइके के घर के पास 17.97 लाख से आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 29 में माता माई मंदिर के सामने पेविंग ब्लाक 11.18 लाख, वार्ड 32 में अबाराव पाटिल के घर के पास 15.80 लाख से आरसीसी रिटेनिंग वाल वार्ड 35 में पानी टंकी के पास पेविंग ब्लाक फिक्सिंग 5.58 लाख के कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश शिवहरे, नवीन सोनी, शांतिलाल पाल, गोलू राजपूत, दिनय मदने, सतीश चौरे, मुन्ना पाटिल, मुकेश यादव, कुबेर डोंगरे, मनीष धोटे, ददन सिंह, राजेश पटैया,प्रवीण सोनी, हरेंद्र भारती, पंचू खान, अनीस परते. ताज खान, भूपेंद्र अमरुते, रविंद्र देशमुख, मनोज वागद्रे, गोलू पाल, राकेश सोनी, रेवाशंकर मगरदे जग्गी आहूजा, पप्पू मानकर, अमित अग्रवाल, विरु सोनारे,योगेश सोनारे समेत अन्य लोग भौजूद थे।