एम जे इलेवन पाथाखेड़ा, ईगल स्टार बाकूड मांईनिग इलेवन शोभापुर पहुंची सुपर 8 मे

RAKESH SONI

एम जे इलेवन पाथाखेड़ा, ईगल स्टार बाकूड मांईनिग इलेवन शोभापुर पहुंची सुपर 8 मे

सुपर आठ के मुकाबले मे आज रेड रोज जूनियर, आरटीएच पुलीस इलेवन, थलाइवा इलेवन,
किंग सूटर, ड्रायवर इलेवन, अंश इलेवन, आर्यवत इलेवन के बीच 4 मुकाबले खेले जायेगे

सारनी। स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन 3 मैच खेले गए । पहला मैच एम जे इलेवन पाथाखेड़ा एवं देवा इलेवन सारणी के बीच खेला गया देवा इलेवन सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी सारणी ने निर्धारित 10 ओवर में 76 रन बनाए। 77 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम जे इलेवन पाथाखेड़ा ने 7 वें ओवर मे 3 विकेट खोकर 79 रन बनाएं और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टेबू रहे जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये और बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने I दुसरा मैच ईगल स्टार बाकूड एवं आर टी एच पिंटू इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया आर टी एच पिंटू इलेवन पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर टी एच ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 131 रन बनाएं 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ईगल स्टार बाकूड ने निर्धारित 11.4 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर यह मैच 5 विकेट से जीत हासिल किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार जिन्होंने बल्लेबाजी में 32 गेंद पर 65 रन बनाएं और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने l आज के दिन का तीसरा मैच चौरे कंप्यूटर बगडोना एवं मांईनिग इलेवन शोभापुर के बीच खेला गया मांईनिग इलेवन शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाएं और 139 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चौरे कंप्यूटर बगडोना 9 वे ओवर में चौरे कंप्यूटर बगडोना को 63 रन पर ऑल आउट कर मांईनिग इलेवन शोभापुर यह मैच 75 रनो जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अशरफ खान जिन्होंने अपने 2 ओवर की स्पेल में 6 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने l आज के मैन आफ द मैच पुरुस्कार वितरित किये सपरा फिलिंग प्वाइंट के आनर अमित सपरा, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, टीवीएस के संचालक मिथलेश रघुवशी, दशरथ सिंह जाट, ओमप्रकाश सिह ,सी पी सिंह, उपेंद्र सिंह, जफर अंसारी, विक्की सिह, संतोष राजेश, रंजीत सिह, देवमन लाल डेहरिया मिन्टू बोरा जीपी सिह, मुकेश यादव , योगेश बर्डे, धमेन्द्र राय अजेन्द्र अमरुते , दिलीप विश्वकर्मा, मुकेश भालेका ने पुरुस्कार दिये ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!