बैतूल में मिशन वात्सल्य बालिका गृह शुभारंभ।

RAKESH SONI

बैतूल में मिशन वात्सल्य बालिका गृह शुभारंभ।

बैतुल। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा दिनांक 3.1.2024 को विभागीय आदेश स्वीकृति से बालिका गृह का शुभारंभ प्रशांत विहार कॉलोनी बिजासन माता मंदिर केपास पैराडाइज स्कूल के पीछे गौ ठाना, बैतूल में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान डी डी उइके जी, सांसद बैतूल के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। ेकार्यक्रम विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी विधायक बैतूल तथा माननीय श्री योगेश पंडाग्रे जी,विधायक आमला के साथ महिला बाल विकास अधिकारी बाल कल्याण समिति सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सदस्य की अमूल्य उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि द्वारा बालिका ग्रह व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई।
माननीय सांसद महोदय द्वारा ग्राम भारती महिला मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे ,कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा की गई तथा बालिक ग्रह संचालन के लिए भी बधाई दी गई।
श्रीमान हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधायक तथा श्रीमान योगेश पंडाग्रे जी आमला विधायक द्वारा बैतूल में बालिका ग्रह संचालन के लिए बधाई दी गई तथा संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में श्रीमान राजीव कहार डिप्टी कलेक्टर जिला बैतूल तथा बाल कल्याण समिति से श्रीमान कपिल वर्मा अध्यक्ष के साथ श्रीमान हीरेंद्र शर्मा श्रीमान शलभ वर्मा श्रीमती सुमन वंदना कुंभारे, श्रीमती योगिता रघुवंशी , किशोर न्याय बोर्ड से,श्रीमती हेमलता कुंभारे ,श्रीमती नीतू चढ़ोकार की अमूल्य उपस्थिति रही।पी एच ई डी बैतूल मुख्य कार्यपालन यंत्री ,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अधिकारी एवं विभिन्न विभाग द्वारा गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व श्रीमती ममता गारवे की टीम द्वारा सुंदरकांड की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर की गई। कन्या भोज भी संस्था द्वारा रखा गया।
बालिका गृह बैतूल के लिए एक उपलब्धि है ।सभी के द्वारा कहा गया। संस्था प्रमुख श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।
संस्था कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी के साथ संस्था की समस्त टीम उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!