मिस बैतूल गीतांजलि सिंह बनीं नगर पालिका परिषद सारनी की ब्रांड एंबेसेडर, नपाध्यक्ष ने किया सम्मान

RAKESH SONI

मिस बैतूल गीतांजलि सिंह बनीं नगर पालिका परिषद सारनी की ब्रांड एंबेसेडर, नपाध्यक्ष ने किया सम्मान

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिस बैतूल 2022 गीतांजलि सिंह को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। मंगलवार 17 जनवरी को मठारदेव बाबा मेले में आनंदम उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य अतिथियों ने उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने का प्रमाणपत्र सौंपा। इसी कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की ओर से उनका सम्मान भी किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिस बैतूल गीतांजलि सिंह लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाएंगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि सारनी बगडोना की बेटी गीतांजलि के ब्रांड एंबेसेडर बनने से नगर पालिका को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में सहायता मिलेगी। उन्होंने गीतांजलि के उज्ज्वल भविष्य की कामना की मिस बैतूल 2022 गीतांजलि सिंह ने कहा कि जब वह इंदौर में पढ़ती थी और इंदौर को स्वच्छता में हर बार अग्रणी देखती थी तो मन में आया कि अपना सारनी भी अग्रणी हो सकता है। पेशे से वे वकील है। इसलिए वे नगर पालिका का पूरा सहयोग करेगी। गौरतलब है कि गीतांजलि ब्यूटी स्पर्धा में मिस बैतूल 2022 घोषित हुई थी। सम्मान कार्यक्रम में सभापति दशरथ सिंह जाट, पार्षद संगीता सूर्यवंशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!