प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शाहपुर के स्कूलों में विद्यार्थियों से किया शैक्षणिक संवाद l बेहतर कैरियर के लिए दिए टिप्स l

RAKESH SONI

प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शाहपुर के स्कूलों में विद्यार्थियों से किया शैक्षणिक संवाद l

बेहतर कैरियर के लिए दिए टिप्स l

शाहपुर । जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने शुक्रवार को शाहपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं शासकीय मॉडल उच्चतर

माध्यमिक विद्यालय बरबटपुर पहुंचकर वहां विद्यार्थियों से शैक्षणिक संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारियां दीं। साथ ही उनके शैक्षणिक कैरियर पर भी चर्चा की। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना बेहतर भविष्य तैयार करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने अंग्रेजी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम अब हिन्दी भाषा में प्रारंभ किए हैं, जो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक है। विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएम राइज स्कूल भी प्रारंभ किए गए हैं। विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लें और अपना बेहतर भविष्य तैयार करें। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह, एसडीएम श्री अनिल सोनी, डीपीसी श्री संजीव श्रीवास्तव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!