मिनी आरटीएच भैयू इलेवन,माइनिंग इलेवन टू व पोलिस इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर सुपर 32 में जगह बनाई
हर्ष पाटिल. अभिषेक देवनाथ व कुणाल को मिला मैन आफ द मैच का पुरुस्कार
सारनी। स्व विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी के स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 3 मैच स्व०अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में खेला गया ।आज के दिन का पहला मैच मिनी आरटीएच भैयू 11 व आईएफसीऐ बीच खेला गया । आईएफसीए सारणी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 12 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना पाई । जवाबी पारी खेलते मिनी आरटीएच ने 9 ओवर में 65 रन आसानी से बना लिए । मैन आफ द मैच हर्ष पाटिल रहे जिन्होंने ऑल राउंडर प्रदर्शन कर जिन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अतिथियो द्वारा दिया गया । दूसरा मैच एसकेव्हाई व माइनिंग 11 टू पाथाखेड़ा के बीच मैच खेला गया । माइनिंग 11 टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 93 रन बनाएं । जवाबी पारी खेलते हुए एसकेव्हाई ने 9 ओवर में 10 विकेट खोकर 66 रन ही बना पाई मैच के मैन आफ द मैच का पुरुस्कार माइनिंग इलेवन टू के अभिषेक देवनाथ को 5 विकेट लेने पर मीला। आज तीसरा मैच पुलिस इलेवन और ड्राइवर इलेवन के बीच खेला गया ड्राइवर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 86 रन बनाए जवाबी पारी में पुलिस 11 लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए और मैच को जीत लिया मैन ऑफ द मैच ऑल राउंडर प्रदर्शन कुणाल को दिया गया
के।आज के अतिथी जीपी सिंह, गुमान सिंह ठाकुर, मुकेश यादव, लक्ष्मण साहू,डब्बू पवार, संतोष राजेश, नरेंद्र उघड़े, ने पुरुस्कार दिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिंह, किशोर ड़ेहरिया, बंटी पंडाग्रे,खुशीलाल पवार,मिन्टू बोरा, योगेश बडें, लक्ष्मण साहू,दिलिप विश्वकर्मा, गोपाल कठोतिया अजय प्रजापति, संजीत चौधरी, गणेश महस्की ,जफर अंसारी उपस्थित थे।