क्षेत्र में विकास कार्यों की संभावना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे
तवा-3 कोयला खदान का शुभारंभ, सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना एवं नवीन खनन गतिविधियों के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले:- आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे

सारनी । आमला सारनी विधानसभा से विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मुलाकात कर आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के विकास के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की। विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह ने बताया की डॉ योगेश पंडाग्रे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा के दौरान उन्हें बताया की आमला सारनी विधानसभा मे खनन पर्यटन ऊर्जा के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं । आमला सारनी क्षेत्र में वेकोली की तवा -3 भुमिगत खदान कई दिनो से प्रस्तावित है सभी विभागों की अनापत्ति एवं स्वीकृति उपरांत खादान का शुभारंभ बस प्रतीक्षा में है वही विद्युत क्षेत्र सारणी में सीमेंट फैक्ट्री की अपार संभावनाएं हैं एमपीपीजीसीएल द्वारा सीमेन्ट फैक्टरी का भी टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है, वही 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का भी टेण्डर आमंत्रित है जल्द ही सभी का आपके द्वारा शुभारंभ किया जाना है वही क्षेत्र के सबसे बड़े तीर्थ छोटा महादेव भोपाली में केरिया से अंबा माई तक पक्की सड़क निर्माण से श्रद्धालुओं एवं ग्रामीण जनों को लाभ एवं पर्यटन बढ़ेगा वही आमला एवं घोड़ाडोंगरी विकासखंड में खनिज सर्वेक्षण विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों में जिंक तथा बेस मेटल के चिह्नित ब्लॉक्स एवं कोयले की आपार मात्रा मीली शासन स्तर से त्वरित कार्यवाही करने से जहा प्रदेश ऊर्जा और खनिज संपदा में आत्मनिर्भर बनेगा वही विकास कार्य होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के प्रचुर संसाधन मिलेंगे। चर्चा के दौरान आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडांग्रे को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आस्वस्त किया और कहा की विकास की किसी भी संभावनाओं पर त्वरित कार्य किया जाएगा आमला सारणी क्षेत्र के विकास के लिए मध्य प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है ।
Contents
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements