स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
सारणी। सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ एवं आदर्श गायत्री विद्यापीठ सारणी में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया । यहां मुख्य अतिथि पी जे शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी तथा विद्यापीठ में गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला सराटकर ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. विजय रघुवंशी एवं डॉ. श्याम घोटकर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में छात्रों ने परेड एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके बाद प्रतिभावान छात्रों व कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी ,आदर्श गायत्री प्रज्ञा पीठ शिक्षण समिति सारणी के सदस्यों के अलावा गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यगण, शालेय शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
Advertisements
Advertisements