भारतीय मजदूर संघ के लेटर पैड का फर्जी उपयोग करने को लेकर थाना प्रभारी सारणी को सौंपा ज्ञापन।
सारणी। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला मंत्री सुदामा सिंह जो आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री थे वर्तमान में मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे है परंतु अभी फरवरी माह में पूर्व जिला मंत्री सुदामा सिंह के नाम के लेटर पैड का उपयोग किसी नवनीत श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है जो भारतीय मजदूर संघ का सदस्य नहीं है नाही उसका कोई संबंध जिला मंत्री से है उनके द्वारा भारतीय मजदूर संघ के लेटर पैड का उपयोग किया जाना फर्जी एवं गलत है संगठन के माध्यम से थाना प्रभारी सारणी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत फर्जी लेटर पैड चलाने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाए इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष राकेश नामदेव एवं जिला सह मंत्री हरिओम कुशवाहा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
इनका कहना है
सुदामा सिंह भारतीय मजदूर संघ पूर्व जिला मंत्री
मेरे द्वारा 2 वर्ष पहले ही मेरा कार्यकाल खत्म हो गया था । मैं किसी नवनीत श्रीवास्तव व्यक्ति को नहीं जानता हूं। मेरे नाम से अगर गलत पेट का इस्तेमाल किया जा रहा होगा तो उसे पर जल्दी से जल्दी तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ।