कबाड़ी के अज्ञात वाहन के द्वारा पिटीश नागले (नेता प्रतिपक्ष) की टक्कर मारने के विरोध में कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
कबाड़ी का काम सारनी क्षेत्र में बंद हो :- पिटीश नागले
सारणी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आपके संज्ञान में ये बात देना चाहती है कि सारनी क्षेत्र में कबाड़ी का कार्य करने वाले क्षेत्र में आतंक फैला रहे है साथ ही इनके द्वारा चार पहिया वाहन तेज और अनियंत्रित गति से चलाया जाता है जिससे गंभीर दुर्घटनाएं होने के अवसर बनते है।
कल दिनांक 8/12/2022 रात्रि लगभग 9:15 बजे कॉलेज रोड बगडोना मे रघुवंशी परिवार के विवाह समोरह में शामिल होने गये पिटीश नागले मैं स्वयं और अन्य 3-4 साथ समारोह स्थल की और पहुंच ही रहे थे कि एक पिकअप वाहन सफेद कलर का तीव्र गति से बगडोना ग्राम की ओर जा रही थी स्थल में भीड़ थी कई लोगो को टक्कर से बचाते हुये आखिर में पिंटीश नागले को बायें हाथ में साईट से टक्कर मारी जिससे पिकअप का साईड मिरर टूट गया पीछा करने पर पता नहीं चल पाया। ऐसे में किसी की जान भी जा सकती थी इसलिये आपसे निवेदन है कि कबाड़ी के कार्य करने वाले लोग अपराधी प्रवृत्ति के है और क्षेत्र में आतंक भी मचाते है दुर्घटना के अवसर भी बनते है। सो उस पिकअप को पकड़कर कानुनी कार्यवाही की जाये और क्षेत्र से कबाड़ी का कार्य बंद करवाया जाये। कार्यवाही नही होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों तक शिकायत की जायेगी और आन्दोलन भी किया जायेगा। जवाबदारी सारनी पुलिस विभाग की होगी।