सफाई कर्मचारियों ने विनियमित से नियमित करने की रखी मांग नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
आमला। आमला नगर पालिका के सफाई कर्मचारीयो ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया हम सफाई कर्मचारी जो 2002 से लगातार नगर पालिका मैं नियमित सेवा दे रहे हैं और हम विनियमित सफाई कर्मचारी है हमें नियमित किया जाए यही हमारी मांग है और हमारे कुछ कर्मचारी है
जिनको हर 2 साल से 3 साल में पदोन्नति किया जा रहा है आखिर बात क्या है 2002 के बाद से 2007 के अंदर हम लगातार नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ही है और हमारी आज तक कोई पदोन्नति तो दूर की बात है हमें नियमित तक नहीं किया गया नगरपालिका के अधिकारियों ने भी नियम को ताक पर रखकर नेताओं के दबाव में पदोन्नति कुछ लोगों को दिया आखिर क्यों इसका मतलब अधिकारी ही अच्छी तरह से व्याकुब है यह ज्ञापन अकरम खान के नेतृत्व में दिया गया अकरम खान ने बताया है अगर सफाई कर्मचारियों को शीघ्र नियमित नहीं किया गया तो यह एक बड़ा उग्र आंदोलन नगर पालिका आमला में नजर आएगा साथ ही अकरम खान ने बताया सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है और लोगों की पदोन्नति पर पदोन्नति किस कारण दी जा रही है इसका भी जवाब देना चाहिए नगरपालिका के अधिकारियों ने साथ ही लक्ष्मी नागो ने बताया हमें करीब 18 से 20 वर्ष हो चुके हैं आखिर हम जहां के वहां ही है ना हमें आज तक नियमित किया गया आखिर बात क्या है यह भी एक प्रकार से सफाई कर्मचारियों के साथ दूजा भाव कर रही है नगरपालिका के अधिकारियों ने आज तक ध्यान नहीं दिया ऐसे सभी सफाई कर्मचारी है जो 18 से 20 वर्ष तक हो चुके हैं जो हमने पूरी सेवा नगर पालिका में दी है हमें आज तक कोई लाभ नहीं मिला आखिर हमें विनियमित ही रखा गया है हमारे साथ दुराचार की तरह व्यवहार नगरपालिका ने क्यों किया सबसे ज्यादा मेहनत का काम हम ही सफाई कर्मचारी लोग करते हैं अगर हमें नियमित नहीं किया गया तो आगे एक आमला में भव्य उग्र आंदोलन किया जाएगा आमला जनपद के सामने भी सभी सफाई कर्मचारी मिलकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे नगर पालिका अधिकारी क्या करती हैं इस ज्ञापन की सुनवाई कहां तक उच्च अधिकारियों को भेजकर हमे न्याय देती है या आश्वासन मिलता है यह भी एक देखने को मिलेगा जापान में रहे उपस्थित सफाई कर्मचारी लीला भगत सिंह, गीता रवि, अमर घनश्याम, राजेश सटकुराम, दीपक पवन दास, सुनील नन्हे लाल, गंगाराम घनश्याम, अमित शिवप्रसाद, बेनी बलराम, राजेश रामदास, आनंद अनेक, अनिल रामप्रसाद ,राजेश मूलचंद , त्रिलोक सुरेश, प्रमोद बैसवार हरिराम, रवि राज, अखिलेश छोटेलाल ,दिलीप यशवंत राव