पार्ट टाईम डिप्लोमा प्रारंभ करने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन।
सारनी। बैतूल पोलीटेक्नीक कॉलेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा को प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत विद्युत मण्डल कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने के नेतृत्व में विधायक डाक्टर योगेश पंडागरे से सारनी मे मिला । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा पोलीटेक्नीक कालेज बैतूल में पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम की अनुमति नहीं दिये जाने के कारण सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के युवा तकनीकी कर्मचारीयो में असंतोष व्याप्त है। तकनीकी कर्मचारी अपना हायर एजुकेशन बढ़ाना चाहते हैं।विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के सचिव पुनीत भारती ने बताया कि संगठन दिसम्बर 2016 से प्रयास कर रहा है कि बैतूल पोलीटेक्नीक कॉलेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ हो जिससे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कार्यरत संयंत्र सहायक कर्मचारीअपनी तकनीकी शिक्षा बढ़ा सकें, इसके साथ जिले के अन्य शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल सकता है। यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि प्रदेश में खंडवा, शहडोल ओर अन्य पोलीटेक्नीक कालेज में पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सुविधा है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड सारनी में भी लगभग 150 से अधिक संयंत्र सहायक जो कि 2009 से कार्यरत हैं, जो उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि प्रधानमंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। पुनीता भारती ने बताया कि सारनी से बैतुल 45 कि मी दूर है । जो कि पार्ट टाईम डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के लिए माप दंड के अनुकूल भी है । विधायक डाँक्टर योगेश पंडागरे को बताया गया है कि प्राचार्य डाक्टर अरूण सिंह भदोरिया ने यूनियन के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आयुक्त तकनीकी शिक्षा भोपाल को पत्र लिखा। विधायक डाक्टर योगेश पंडागरे ने यूनियन को बताया कि इस विषय में कमिश्नर भोपाल से चर्चा करेंगे ।इस अवसर पर अंबादास सूने, पुनीत भारती सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।