माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शराब को हतोत्साहित करने के लिए ,ज्ञापन कार्यक्रम l
सारनी । ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा स्वाधार गृह एवं परिवार परामर्श केन्द्र का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली एवं मप्र राज्य समाज कल्याण बोर्ड भोपाल एवं केन्द्रीय समाज कल्याण नई दिल्ली के माध्यम से किया जा रहा हैं। दिनांक 21.02.2023 को नगर पालिका परिषद एवं ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली एवं सभा का आयोजन किया गया। इस रैली में नगर पालिका के जन प्रतिनिधि एवं ग्राम भारती महिला मंडल की संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल, स्वाधार गृह की अधीक्षिका श्रीमती ज्योति बागडे, परिवार परामर्श की काउन्सलर श्रीमती शबनम शेख एवं समूह की महिलाओं ने नारे लगाते हुये रैली निकाली और मुख्यमंत्री जी का नवीन आबकारी नीति लागू करने पर आभार व्यक्त किया। इस रैली का शुभारंभ पुराना बाजार पाथाखेड़ा से कर फूटबॉल ग्राउण्ड पाथाखेड़ा में समापन किया गया।
ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह एवं परिवार परामर्श केन्द्र की संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल, स्वाधारगृह अधिक्षिका ज्योति बागडे, काउन्सलर शबनम शेख एवं स्टॉप की समस्त महिलाओं ने पुलिस थाना सारनी में TI Sir श्रीमान रत्नाकर हिंगवे जी से मुलाकात की एवं विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की । TI Sir ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के संबंध में लम्बी चर्चा की तथा चर्चा के दौरान बताया कि महिलाओं को इस पुरुष प्रधान समाज में किस प्रकार अपना व्यवहार या आचरण रखना चाहिये। महिलाओं को परिवार में सास एवं ननद से किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। सर ने जानकारी दी कि प्रतिवर्ष 1,35000 एक्सीटेंड होतें हैं। घर में अधिकतर पुरुष पत्नि एवं बेटी की बात सुनते हैं घर से जब भी पुरुष बाहर जाते हैं, तो उन्हें उनके हाथ में हेलमेट आवश्यक रूप से देना चाहिए क्योकि व्यक्ति पत्नि एवं बेटी की बात मानने से मना नहीं करेंगे इससे उनकी सुरक्षा भी होगी होने वाली दुर्घटना में भी कमी आयेगी। सर ने कहा की “हम बदलेगे, युग बदलेगा ” इस नारे को भी अपने जीवन में