महाशिवरात्रि पर आयुष विभाग का सोनाघाटी मंदिर और गुफा मंदिर में मेगा शिविर आयोजित

RAKESH SONI

महाशिवरात्रि पर आयुष विभाग का सोनाघाटी मंदिर और गुफा मंदिर में मेगा शिविर आयोजित

एक हजार से अधिक लाभार्थियों का किया उपचार

बैतुल। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा गत दिवस 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनाघाटी मंदिर और गुफा मंदिर बैतूल में निशुल्क मेगा शिविर आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में सभी प्रकार के रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से किया गया, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक लाभार्थियों का उपचार निशुल्क किया गया। शिविर में आमवात-संधिवात (जोड़ों के दर्द), मधुमेह, उच्च रक्तचाप, रक्ताल्पता, अर्श-भगंदर, शिरोरोग, मूत्र रोग, त्वचा के रोग, पेट के रोग, स्त्री रोग, बालरोग आदि रोगों का परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। शिविर में रोगों के उपचार के अलावा आयुष क्योर ऐप (टेली मेडिसिन) की जानकारी, विभिन्न रोगों में योगाभ्यास से लाभ, औषधीय पौधों के गुण एवं उपयोग की जानकारी दी गई। शिविर में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार मोहने, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. प्रियंका अहिरवार, डॉ. चंद्रमोनी पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी किशनानी, डॉ. विजय तांडिलकर, डॉ. प्रहलाद नागले, डॉ. ज्योति कुमरे, सीएचओ डॉ. ललिता धाकड़े, डॉ. नैंसी राठौड़ एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!