बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ती की मांग को लेकर राम मंदिर में बैठक।

सारनी। बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ती की मांग को लेकर नगर के राम मंदिर परिसर में रविवार को 3 बजे बैठक आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को शिवराज सिंह चौहान मुख्य मंत्री 660 मेगावाट की ईकाई का भूमि पूजन करने सारनी आ रहे हैं। 1997 से 10 अप्रैल 2012 के बीच में निधन हुए कार्मिकों के आश्रित परिवार को आज तक नियुक्ती नही दी गई है। कभी खराब आर्थिक स्थिती के कारण और कभी नई नई अनुकंपा नीतियों के कारण 284 प्रकरण सारनी के लंबित है। इस बार 284 परिवार विधान सभा चुनाव में अपना महत्व बतायेगें। यहां तक की पूरे मध्यप्रदेश में सभी कंपनियों के लगभग 5 हजार प्रकरण है। ये सभी आश्रित ओवर एज हो गए हैं। 20 साल तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में शासन किया है। बिजली विभाग में जोखिम भरी सेवा करने का परिणाम है कि आश्रित परिवार के सदस्य भटक रहे हैं। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने भी लगातार अनुकंपा नियुक्ती बिना शर्त देने की मांग को लेकर पत्राचार कर रहें हैं। रविवार को आयोजित बैठक में सभी की उपस्थिती अपेक्षित है। जिससे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया जा सके।