Pradhanmantri Aawas: प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सौंपा आवासों का स्वामित्व प्रमाण पत्र

RAKESH SONI

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सौंपा आवासों का स्वामित्व प्रमाण पत्र

अंशदान की राशि जमा करने वाले 57 हितग्राहियों को सौंपा स्वामित्व, स्वामित्व मिलने के बाद हितग्राहियों में खुशी, नपाध्यक्ष बोले केंद्र सरकार की महत्वकोशी योजना ने दिलाया पक्का मकान।

सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मंगलवार 19 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगणों और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आवासों का स्वामित्व प्रमाण पत्र सौंपा गया। आवासों का स्वामित्व मिलने के बाद हितग्राही काफी खुश नजर आए।

कार्यक्रम नगर पालिका परिषद सारनी में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिता अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, पार्षद गणेश महस्की, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, छाया अतुलकर, ज्योति नागले, मो. ताहिर अंसारी, विनय मदने, प्रकाश डेहरिया, नारायण चौकीकर एवं मनीष घोटे, ठेकेदार सोमेश भटनागर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद आवासों का स्वामित्व मिलने के बाद अब लोग अपने घरों में रह सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को पक्का मकान मिल सका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 57 ऐसे लोगों को आवास प्रदान किया गया जिन्होंने अपना अंशदान पूरा दे दिया है। योजना के तहत अभी भी लोग नगर पालिका पहुंचकर आवेदन कर आवास प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राहियों को आवासों का स्वामित्व प्रमाण पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, विनायक बागडे, आरएस सतवंशी, दिलीप भालेराव, लक्ष्मण पंडाग्रे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!