नो व्हीकल जोन और पॉलीथीन मुक्त रहेगा मठारदेव बाबा का मेला, सीसीटीवी से होगी निगरानी, वन्यजीवों से बचाव के लिए वन विभाग की टीम रहेगी तैनात

RAKESH SONI

नो व्हीकल जोन और पॉलीथीन मुक्त रहेगा मठारदेव बाबा का मेला, सीसीटीवी से होगी निगरानी, वन्यजीवों से बचाव के लिए वन विभाग की टीम रहेगी तैनात

मठारदेव बाबा मेले के आयोजन को एसडीएम शाहपुर ने ली विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक, मठारदेव बाबा मेला समिति ने भी दिए सुझाव, कोविड नियमों का करना होगा पालन।

सारनी। श्री मठारदेव बाबा का मेला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर बुधवार 20 दिसंबर 2023 को नगर पालिका परिषद सारनी में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेले को लेकर सुझाव भी लिए गए।

नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 3.30 बजे से बैठक शुरू हुई। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर डॉ. अभिजीत सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, बीएमओ घोड़ाडोंगरी संजीव शर्मा, टीआई अरविंद कुमरे, मप्रविविकंलि के प्रबंधक टॉउन प्रमोद वरकडे, मप्रपाजकलि के सिविल ईई आरके सोनी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। सीएमओ सी.के. मेश्राम ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक पूर्व तैयारियां कर ली गई है। जरूरी टेंडर भी निकाल दिए गए हैं। मेला परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्वच्छता हेतु मेला परिसर को पॉलीथिन मुक्त रखा जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि मेला परिसर में बेहतर से बेहतर व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी। इसके अलावा समय-समय पर मिलने वाले सुझावों पर भी नगर पालिका कार्य करेगी। नगर पालिका द्वारा मेला परिसर में आवश्यक सुविधाओं के अलावा मनोरंजन हेतु धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि मेला परिसर में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार सभी विभागों को समन्वय बनाकर ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा बेहतर से बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाती है, लेकिन कोई अप्रिय घटना ना हो इसकी जिम्मेदारी सभी विभागों की है। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित तरीके से किया जाए, सफाई व्यवस्था बेहतर हों, बंदरों और वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु वन विभाग की टीम तैनात रहें, स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र, एंबुलेंस हों, पेयजल, पार्किंग की बेहतर व्यवस्था हो साथ ही शासन द्वारा समय समय प्राप्त कोविड नियमों का पालना भी करना होगा। टीआई अरविंद कुमरे ने मेला परिसर को नो व्हीकल जोन बनाने की बात कही। बैठक में श्री मठारदेव बाबा मेला समिति के पदाधिकारियों ने भी सुझाव दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, मठारदेव बाबा मेला समिति के अध्यक्ष डीके गौतम्, सचिव ओएस राजपूत, अमरीश रघुवंशी, सीएसी केके अतुलकर, बीएसी आरके बैठे, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, विनायक बागड़े, केएल सोनारे, हितेश शाक्य, दिलीप भालेराव, श्रीपत काटोलकर आरएस सतवंशी, गुरुस्वामी एरुलू, लक्ष्मण पंडाग्रे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!