देश भक्ति के तरानों से गूंजा मठारदेव बाबा का दरबार आनंदम उत्सव में आज शाम को होगा देवी जागरण
मठारदेव बाबा के मेले में नगर पालिका आनंदम उत्सव का आयोजन, 21 जनवरी की शाम होगा देवी जागरण का कार्यक्रम, 22 जनवरी को होगा मेले का औपचारिक समापन ।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आनंदम उत्सव मनाया जा रहा है। बाबा मठारदेव के मेले में आनंदम उत्सव के तहत गुरूवार 19 जनवरी को दोपहर में आरआरबी ग्रुप के कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत और शाम को सुरभि जागरण ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। शनिवार 21 जनवरी को शाम 6 बजे से संस्कार ग्रुप द्वारा देवी जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गुरूवार को दोपहर में देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने की। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। मेरा रंग दे बसंती चोला…. जिंदगी मौत ना बन जाए संभालो यारो… और संदेशे आते हैं जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। शाम को 6.30 बजे से सुरभि जागरण ग्रुप के संचालक दिलीप बारस्कर एवं कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद मनोज ठाकुर, प्रवीण सोनी, प्रवीण सूर्यवंशी, सुधा चंद्रा, नपाध्यक्ष श्री बरदे की पत्नी अर्चना बरदे समेत अन्य लोगों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
देर रात तक जागरण ग्रुप के कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा मठारदेव के मेले में आनंदम उत्सव के तहत शनिवार 21 जनवरी को संस्कार ग्रुप द्वारा शाम 6 बजे से देवी जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर समाप्त हो जाएगा। मेले का औपचारिक समापन 22 जनवरी को किया जाएगा। सीएमओ एवं मेला अधिकारी सीके मेश्राम ने सभी श्रद्धालुओं से मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है।