हवन-पूजन के बाद ध्वजारोहण के साथ हुआ मठारदेव बाबा मेले का शुभारंभ, सांसद-विधायक ने फीता काटा

RAKESH SONI

हवन-पूजन के बाद ध्वजारोहण के साथ हुआ मठारदेव बाबा मेले का शुभारंभ, सांसद-विधायक ने फीता काटा

22 जनवरी तक चलेगा बाबा का मेला, आनंदम् उत्सव के तहत मेले में 15 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

 

सारनी। श्रीश्री 1008 मठारदेव बाबा के दस दिवसीय मेले का गुरुवार 12 जनवरी 2023 को हवन, पूजन व ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया। सांसद दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार समस्त पार्षदगणों की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं नगर पालिका सारनी द्वारा की गई है। 

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष श्री मठारदेव बाबा के तलहटी मंदिर में मेले का आयोजन होता है। गुरूवार को सुबह 10 बजे सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणों व अतिथियों की उपस्थिति में मेला प्रांगण में पूजन व हवन का आयोजन किया गया। सभी ने नगर में सुख-शांति के लिए आहुतियां दी। इस मौके पर अध्यक्ष श्री बरदे ने स्वागत भाषण दिया। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही सारनी का वैभव बना हुआ है। क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार जारी रहेंगे। सांसद दुर्गादास उइके ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रयासों के सार्थक होने का समय अब आ गया है। अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में प्रथम सीढ़ी पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी व मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। पूर्व व्यवस्थाएं कर ली गई है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, पीजे शर्मा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र पांसे, सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की भावना बंडू माकोडे, रोशनी झपाटे, नेता प्रतिपक्ष आनंद नागले, संजय अग्रवाल, पार्षदगण छाया अतुलकर, मीना सिंह, किरण झरबड़े ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, शिवकली नर्रे, हरिता पाल, इसरत बी. रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीति मानकर, योगेश बर्डे, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, महेंद्र भारती, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश प्रधान, संगीता धुर्वे, बेबी बिंझाडे, कविता पटैया, रेखा मायवाड, मनोज डेहरिया, संगीता सूर्यवंशी, सरिता वागद्रे, एसडीएम शाहपुर अनिल सोनी, तहसीदार अशोक डेहरिया, एसडीओपी रोशन जैन, टीआई रत्नाकर हिंगवे, मठारदेव बाबा मेला समिति, भंडारा समिति के सदस्यगण, नपा के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारीगण व आम नागरिक उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!