Matdata jagrukata abhiyan: दिव्यांग मतदाताओं को फूलमाला एवं श्रीफल भेंट कर 7 मइ को मतदान मतदान करने के लिए किया आग्रह
सारणी। लोकसभा निर्वाचन स्वीप प्लान मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया आग्रह,जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं मतदाता जागरूकता अभियान सारणी के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में सत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,
एवं कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, सारणी के दिव्यांग मतदाताओं को फूल माला एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए,लोकसभा मतदान की जानकारी दी गई और 7 मइ को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए आग्रह किया गया, नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारी कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे एवं बुधराम महोबे आदि उपस्थित थेl
Advertisements
Advertisements