9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में की गई माता गायत्री प्रतिमा एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा 

RAKESH SONI

9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम में की गई माता गायत्री प्रतिमा एवं शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा 

 मुलताई । विकासखंड के ग्राम रिधोरा में माता गायत्री एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई,इस महा आयोजन के लिए ग्राम में 2 दिन से विभिन्न कार्यक्रम किए गए कलश यात्रा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा विभिन्न संस्कार पंडित धनराज की टोली
द्वारा संपन्न किए गए, इस आयोजन में शिवचरण डोंगरदिए दयाल डोंगरदिए ग्राम के सरपंच शेरू पवार एवम् ग्रामवासियों का अथक प्रयास रहा कार्यक्रम के अंतिम दिन गायत्री परिवार के भोपाल शक्तिपीठ से रामचंद्र गायकवाड छिंदवाड़ा से उज्जैन संभाग दीपचंद मालवीय जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा सह समन्वयक टी के चौधरी अजय पवार अनूप वर्मा सहित मुलताई शक्तिपीठ से रामदास गड़ेकर रामकिशोर शिवहरे रेखा पवार इंदिरा साहू मीरा देशमुख गणपति गायकवाड की उपस्थिति रही कार्यक्रम में दक्षिण जून के उत्तम गायकवाड ने युवकों को आगे आकर समाज सुधार के लिए आवाहन किया कुजबा में होने वाले कार्यक्रम के लिए हरिद्वार से आए शक्ति कलश का रिधोरा में पूजन किया गया शान्ति कुंज से आये रामदास रघुवंशी ने कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!