सर्वपितृ अमावस्या को चिखलार आश्रम में हुआ सामूहिक श्राद्ध, सैकड़ों लोग हुए शामिल

बैतूल। सनातन हिंदू धर्म के शास्त्र अनुसार पितरों की तृप्ति व प्रसन्नता के लिए अधिक से अधिक लोगों को सर्वपितृ अमावस्या पर शास्त्रीय विधि से श्राद्ध तर्पण का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा शनिवार को संत श्री आशारामजी बापू आश्रम रानीपुर रोड़ चिखलार में ब्रह्मचारी ब्राह्मण के मार्गदर्शन में सामूहिक श्राद्ध तर्पण का आयोजन किया गया। समिति संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि आश्रम में पूर्ण विधि विधान से सामूहिक श्राद्ध और भंडारा किया गया। जिसमें जिले भर से सैकड़ों साधक भाई बहन शामिल हुए। साथ ही पितृ पक्ष से जुड़ी गलत धारणाओं का सही समाधान भी बताया गया। श्राद्धकर्ता प्रात: ही आश्रम पहुंचना शुरू हो गए जिन्हे सभी प्रकार की पूजन सामग्री वहीं प्रदाय की गई थी। श्राद्ध तर्पण के बाद समिति द्वारा आश्रम में सभी श्राद्धकर्ताओं के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। अब हर वर्ष आश्रम में व्यापक रूप में आयोजन किया जाएगा। श्री मदान ने बताया कि 16 अक्टूबर सोमवार को चिखलार स्थित आश्रम में ही दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक पूज्य सदगुरुदेव संत श्री आशारामजी बापू का 60 वा आत्मसाक्षात्कार दिवस भी पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसमें ध्यान भजन कीर्तन और सत्संग के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। समिति द्वारा जिले के समस्त साधकों एवं धर्मप्रेमी जनता से आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होना का आग्रह किया गया है।