शहीद दीपक यादव शहादत दिवस कल
बैतूल। कृष्णपुरा वार्ड टिकारी निवासी स्वर्गीय श्री नन्हे लाल यादव फौजी एवं माता श्रीमती भगवती यादव के पुत्र अमर शहीद दीपक यादव के 19 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शहीद दीपक यादव चौक सदर पर कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम में अक्षत कलश का पूजन एवं दीप जलाए जाएंगे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बैतूल सांसद डीडी उइके जी,माननीय बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल जी, एवं माननीय बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष महोदया जी द्वारा दीप प्रजनन किया जाएगा सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी एवं रघुकुल डिफेंस अकादमी के छात्रों द्वारा रैली निकाली जाएगी एवं कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से होगा निवेदक – शहीद दीपक यादव समिति एवं लाडो फाउंडेशन बैतूल
Advertisements
Advertisements