शिव महापुराण कथा में धूमधाम से हुआ शिव- पार्वती का विवाह

RAKESH SONI

शिव महापुराण कथा में धूमधाम से हुआ शिव- पार्वती का विवाह

Advertisements
Advertisements
Advertisements

मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ (ईट भट्ठा) में शिव महापुराण कथा में बडे ही धूमधाम के साथ भगवान शिवजी की बहुत ही सुन्दर भुत, प्रेतों, व पिशाचों, व नंन्दी गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई एवं शिवजी पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्री वृन्दावन धाम कथा सौम्य देवी जी ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया गया,जिसमें सभी शिवभक्तो श्रद्धालुओ ने बहुत ही शिव पार्वती विवाह की लीला का आनंद के महाप्रसादी के साथ बहुत बड़ी संख्या में शिवमहापुराण कथा का श्रवण किया गया, जिसमें समिति के महिला मंडल द्वारा व युवाओं रवि साहू, सागर बजरंगी, मोनु, संजू , हेमराज , दिनेश प्रजापति, रामदास साहू , गुलाब साहू, लल्लू, मदन, अर्जून व अन्य सदस्यों द्वारा सभी शिवभक्तो को कथा अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया गया l

Contents
शिव महापुराण कथा में धूमधाम से हुआ शिव- पार्वती का विवाहमुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ (ईट भट्ठा) में शिव महापुराण कथा में बडे ही धूमधाम के साथ भगवान शिवजी की बहुत ही सुन्दर भुत, प्रेतों, व पिशाचों, व नंन्दी गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई एवं शिवजी पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ सुप्रसिद्ध कथा वाचिका श्री वृन्दावन धाम कथा सौम्य देवी जी ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया गया,जिसमें सभी शिवभक्तो श्रद्धालुओ ने बहुत ही शिव पार्वती विवाह की लीला का आनंद के महाप्रसादी के साथ बहुत बड़ी संख्या में शिवमहापुराण कथा का श्रवण किया गया, जिसमें समिति के महिला मंडल द्वारा व युवाओं रवि साहू, सागर बजरंगी, मोनु, संजू , हेमराज , दिनेश प्रजापति, रामदास साहू , गुलाब साहू, लल्लू, मदन, अर्जून व अन्य सदस्यों द्वारा सभी शिवभक्तो को कथा अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया गया l
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!