संत श्री आशारामजी बापू के अवतरण दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम

RAKESH SONI
New Update 3d rendering on white background.

संत श्री आशारामजी बापू के अवतरण दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम

समिति करेगी विशाल भंडारा और 87 दीपों से होगी महाआरती

बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा संत श्री आशारामजी आश्रम चिखलार बैतूल में आज मंगलवार को पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का 87 वां अवतरण दिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में हर्षोल्लास से अनेक सेवाकार्य करते हुए मनाया जाएगा। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि प्रात: 9 बजे से प्रार्थना, गुरु वंदना, श्री चरण पादुका पूजन, श्री आशारामायण पाठ, मानस पूजन, ध्यान, भजन, कीर्तन के साथ विश्वकल्याण और पूज्य बापूजी की दीर्घायु व शीघ्र ससम्मान रिहाई के लिए सामूहिक मंत्रजप और हवन का आयोजन होगा। साथ ही विशेष सत्संग के साथ दोपहर 12 बजे 87 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती होगी जिसके बाद विशाल भंडारे और पलाश के शरबत वितरण का आयोजन होगा। जिसमें आसपास के हजारों ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में जिले भर के साधक शामिल होंगे। श्री मदान ने जिले के समस्त साधकों व धर्मप्रेमी जनता से आयोजित कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!