मनसंगी साहित्य संगम की सांझा संकलन मेरे गीत तुम तक का हुआ सफल प्रकाशन

RAKESH SONI

मनसंगी साहित्य संगम की सांझा संकलन मेरे गीत तुम तक का हुआ सफल प्रकाशन

सारणी। मनसंगी के रचनाओं का सांझा संकलन *मेरे गीत तुम तक* का प्रकाशन मनसंगी साहित्य संगम बैतूल,मध्यप्रदेश द्वारा किया गया। मनसंगी साहित्य संगम के संस्थापक आदरणीय अमन राठौर”मन” व सह-संस्थापिका मनीषा कौशल जी ने कहा कि मनसंगी साहित्य संगम मंच का उद्देश्य युवाओं में साहित्य सृजन का विकास करना है।

सांझा संकलन में संकलन कर्ता के रूप में सोनम मिश्रा जी का विशेष योगदान रहा है, सोनम मिश्रा जी ने कहा कि सांझा संकलन के माध्यम से सभी कलमकारों ने अपने हृदय के भावों को गीत, ग़ज़ल और कविता इत्यादि के माध्यम से इस संकलन में उड़ेला है,

हृदय में आए भाव ही कविता है,इस सांझा संकलन की रचना हमारे हृदय के कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ को भावाव्यक्ति कर रही है।

यह सांझा संकलन हमारे लिए विविध श्रेष्ठ कवियों की सुंदर,सारगर्भित एवं भावपूर्ण रचनाओं को समाहित करने वाले अनमोल साहित्यिक धरोहर है।

मनसंगी साहित्य संगम के अध्यक्ष आदरणीय सत्यम द्वेविदी जी ने बताया कि सभी के अंदर एक प्रतिभा जरूर होती है उसी कड़ी में अपने मन के भावों को एक रूप देकर लेखन के माध्यम से प्रस्तुत करना उस ईश्वर का दिया गया एक उपहार होता है जो किसी किसी को ही मिलता है।

 इस संकलन में 40 रचनाकारों ने अपनी स्वरचित रचनाओं से संकलन को नया आयाम दिया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!