अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लोकेश डेहरिया बने जिला सलाहकार समिति के सदस्य

RAKESH SONI

अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष लोकेश डेहरिया बने जिला सलाहकार समिति के सदस्य

बैतुल। केंद्र युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा सामाजिक सेवा आयोग कार्य शिक्षा संस्कृति के क्षेत्र से प्रतिक्षेत्र व्यक्तित्व के श्रेणी के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम जिला सलाहकार समिति के गठन किया गया है समिति के सदस्य के रूप में आमला तहसील के खारीगयावानी निवासी लोकेश डेहरिया को नियुक्त किया गया है महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने नियुक्त पत्र जारी करते हुए बताया भारत पोर्टल पर स्वयं के पंजीकृत करने और कम से कम 20लोगो को पंजीकृत करने का काम दिया गया है भाई लोकेश डेहरिया को जिला सलाहकार समिति क़े सदस्य घोषित होने पर भाजपा ग्रामीण मण्डल सारणी व ईस्ट मित्र ने शुभकामना दी
इनका कहना है
मुझे केंद्रीय युवा मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा जो काम दिया है वह काम को पूरी जिम्मेदारी क़े साथ पूरी करूँगा
व मान. केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी व समस्त भाजपा क़े जेस्ट श्रेस्ट कार्य करता का आभार माना

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!