आगामी युवा मोर्चा के कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं सहकोषाध्यक्ष ने ली काम काजी बैठक:- मुकेश जयसवाल एवं बाबू सिंह मुकेश

सारणी:- सभी नवनियुक्त युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रम में किस प्रकार कार्य करना है किसको क्या जिम्मेदारी निभानी है इस तरह के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई हालही में युवा मोर्चा का प्रदेश नेतृत्व से विशाल बाइक रैली कार्यक्रम आया है उसी को सभी युवाओ की सहायता से किस तरह सफल बनायें आदि विषयों में चर्चा हुई।।
जिसमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू,गोलू राजपूत,विन्नी राय, अमित राय, दीपक खातरकर, सचिन वैष्णव, महामंत्री मुलेश ,संतोष रघुवंशी, नगर मंडल मंत्री,हिमांशु ,पारस,साहिल,
विक्की दरवाई,मीडिया प्रभारी सागर पॉवर, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंग,राहुल बर्डे,कमलेश इत्यादि कार्यकर्ता मोजुद हुए।