समय का सदुपयोग करें और योगमय जीवन जिए – जी एस ठाकुर

RAKESH SONI

समय का सदुपयोग करें और योगमय जीवन जिए – जी एस ठाकुर


सारणी। आदर्श गायत्री विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी में विवेकानंद जयंती युवा दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार सूर्य नमस्कार एवं योग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सूर्य नमस्कार तथा योग किया। आयोजन की शुरुआत के पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर

 

माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय के प्राचार्य जीएस ठाकुर तथा प्रधान पाठक श्री ए एस नगदे ने विद्यार्थियों को योगमय और अनुशासित जीवन पद्धति अपनाकर स्वस्थ रहने तथा समय का सदुपयोग करके जीवन में विशिष्ट सफलता प्राप्त करने के विषय में समझाया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश जावलकर, सुश्री सुशीला अड़लक, शालिनी घानेकर, राजेश्वरी चौहान, सारिका एरूलू, कंचना देशमुख, नाथूराम डाहरे, सुरेंद्रसिंह मैनवे, सुमिता राजपूत, सुनीता देशमुख, पुष्पा वराठे, पंचफूला धोटे, कविता बड़ोनिया, अर्चना राठौड़, लक्ष्मीकांत माथनकर नीलम गोहे, प्रमिला सहारे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!