जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाएं : नपाध्यक्ष

RAKESH SONI

जरूरतमंदों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाएं : नपाध्यक्ष

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को नपाध्यक्ष किशोर बरदे, योजना एवं परिवहन शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा ने वार्ड 22 में लगे आयुष्मान शिविर का औचक निरीक्षण किया। यहां कार्य कर रहे नपा के कर्मचारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि जरूरतमंदों को योजना की पूरी जानकारी देकर उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाएं। श्री बरदे ने कहा कि सभी 36 वार्डों में पात्र परिवारों के कार्ड बनाए जाना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए सर्वे में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पात्रों के कार्ड बनाने समयसीमा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएं। उन्होंने योजना शाखा से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों से समय-समय पर पूरे शिविरों का फीडबैक देने को कहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!