शाहपुर पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान बड़ी कार्यवाही

RAKESH SONI

शाहपुर पुलिस द्वारा की गई गश्त के दौरान बड़ी कार्यवाही

शाहपुर। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को बेहद चौकन्ना रहकर ड्यूटी करना होता है एवं अवैध गतिविधियां भी रात्रि में होने की संभावना अधिक होती है, इसीलिए पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में थाना शाहपुर की पुलिस द्वारा रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर अधिक से अधिक कार्यवाही की जिसके

अंतर्गत गोवंश से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया जिसमे 04 नग गोवंश ठूस ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे जिसे कानूलाल आरसे निवासी माली सिलपटी एवं चालक राहुल मार्सकोले निवासी छितरी बड़ द्वारा पिकअप में भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, गोवंश को गोशाला पहुचाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं पिकअप वाहन को जप्त किया गया।

इसके साथ ही शाहपुर के एसबीआई बैंक के पीछे रहने वाले शेख इमरान के घर हुई चोरी के आरोपी अमित विश्वकर्मा निवासी मोती ढाना को अभिरक्षा में लेकर उससे चोरी हुए जेवर कीमती करीबन 30000 रुपए के बरामद किया गया, जिसमे दो सोने के मंगलसूत्र, दो चांदी की अंघूटी, एक जोड़ चांदी की बिछिया, एवं एक सोने की नथनी थी।

इसके उपरांत 2017 से फरार स्थाई वारंटी पवन विश्वकर्मा निवासी वासनिया घोड़ाडोंगरी की रैकी कर बेहद मशक्कत से पकड़ा जिसके विरुद्ध अन्य थानों में भी विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस एन मुकाती, स उ नि नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक इश्तियाक अली, श्रीराम उइके, आरक्षक प्रवेश, धीरज, अनुराग, विकास, राजेश, दिनेश एवं महिला आरक्षक संगीता, अनीता की मुख्य भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!