मैं निकला गड्डी लेकर….. गीत पर खूब झूमे श्रोता, आनंदम उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम हुए, मेले का समापन आज

RAKESH SONI

मैं निकला गड्डी लेकर गीत पर खूब झूमे श्रोता, आनंदम उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम हुए, मेले का समापन आज

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आनंदम उत्सव मनाया जा रहा है। मठारदेव बाबा के मेले में आनंदम उत्सव के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मठारदेव बाबा के मेले में आर्केस्ट्रा पॉवर हाउस के कलाकारों ने शुक्रवार रात जबरदस्त प्रस्तुतियां दी। इससे पहले दोपहर में खाटूश्याम के भजनों का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

आनंदम उत्सव के तहत शुक्रवार को दोपहर में खाटूवाले श्याम के भजनों का आयोजन किया गया। इसमें खंडाग्रे ब्रदर्स ने अपने ग्रुप के कलाकारों के साथ एक से बकर एक प्रस्तुतियां दी। शाम को 6.30 बजे से रंजीत डोंगरे ग्रुप के आर्केस्ट्रा पॉवर हाउस की प्रस्तुति हुई। शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सभापति भावना बंडू माकोडे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा, नेता प्रतिपक्ष आनंद नागले, पार्षद प्रवीण सोनी, योगेश बर्डे, चंद्रा सोनेकर, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार की उपस्थिति में हुआ। ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई। निराकार सागर ने किसी नजर को तेरा ….. सुदन सोनी में छिपाना भी नहीं आता जताना भी… की प्रस्तुति दी। इसके बाद गदर फिल्म के गीत में निकला गड्डी लेकर…की प्रस्तुति देकर निराकार ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अतिथियों ने ग्रुप के कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि बाबा मठारदेव के मेले को वृहत स्वरूप देते हुए यहां बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्वरूप को भी बड़ा किया गया। आने वाले वर्षों में इसे और भी बेहतर किया जाएगा। सीएमओ एवं मेला अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि सभी के सहयोग से मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। मेले का औपचारिक समापन 22 जनवरी शाम 5 बजे किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!