नारी जागरण तथा संस्कार परंपरा के पुनर्जीवन के लिए होगा महायज्ञ
सारणी । नगर के रामरख्यानी स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए स्थानीय कार्यकर्ता शक्ति कलश के माध्यम से नगर के सभी वार्डों तथा गांव गांव,घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं गायत्री परिवार सारणी के संरक्षक एवं ट्रस्ट मंडल सदस्यों ने बताया कि इस महायज्ञ में पुंसवन, विद्यारंभ, गुरु दीक्षा, यज्ञोपवीत एवं आदर्श विवाह
एवं अन्य सभी संस्कार आदि निशुल्क कराए जाएंगे तथा निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन, ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग, संस्कारवान पीढ़ी निर्माण तथा नारी जागरण के कार्यक्रम होंगे उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा नगर में हर वर्ष वार्षिकोत्सव में भारतीय संस्कार परंपरा के पुनर्जीवन एवं जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए नगर स्तर पर बड़ा आयोजन किया जाता रहा है किन्तु इस बार का कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार से आई ब्रह्मवादिनी बहिनों द्वारा किया जाना है जिससे यह कार्यक्रम नारी जागरण और उनकी गरिमा बोध के लिए विशेष महत्व का होगा अतः कार्यक्रम का प्रचार प्रसार जिला स्तर तक बड़े रूप में किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक भाई बहिनों तक ऐसे महत्वपूर्ण का आयोजन का लाभ पहुंच सके