बगडोना हाईवे रोड पर लगे खूबसूरती के चार चांद
तिरंगे की याद दिलाता है स्टेट हाईवे की यह लाइट
सारणी। नेशनल हाईवे क्रमांक 43 बैतूल परासिया स्टेट हाईवे में बागडोना में में रोड पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए एलईडी लाइट की माला से बागडोना में खूबसूरती पर चार चांद लगाए
लाइट देखकर देश प्रेम की अनुभूति बढ़ती जा रही है बागडोना व्यवसाई अनिल पाटेकर और सुरेश प्रजापति(सलैया) ने बताया कि जब भी हम बगडोना में रात्रि कालीन में मैन रोड़ से गुजरते हैं तो हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि हमारे यहा तिरंगे झंडे की तर्ज पर लगे हुए लाइट को देखकर मन बहुत प्रफुल्लित होता हैं
और हमेशा ये स्ट्रीट लाइटिंग देखकर यह एहसास होता हैं कि देश का कोई पर्व चल रहा हो
Advertisements
Advertisements