मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
सारणी। मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्त विद्युत कर्मियों नियमित संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की पीड़ा से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रदेश व्यापी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। जिला बैतूल सारणी में विशाल संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें समस्त संगठनों के पदाधिकारियों के समस्त नियमित अधिकारी कर्मचारी संविदा अधिकारी कर्मचारी एवं आउटसोर्स कर्मचारी सम्मिलित हुए
ज्ञापन में संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सभी कैडर की मांग को रखकर संयुक्त संघर्ष का निर्णय लिया गया है आउटसोर्स कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन ₹15000 करने बीमा जॉब सिक्योरिटी की मांग रखी गई है संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की 4 जुलाई की घोषणा अनुसार प्रदेश आदेश प्रसारित करने इंटरकंपनी ट्रांसफर 2013 के संविदा को नियमित करने नियमित अधिकारियों कर्मचारियों की विभिन्न मांगे O3 स्टार को समाप्त कर O3 लागू करने; कर्मचारियों की 6510 – 7440 वेतन विसंगति कनिष्ठ अभियंताओं की वेतन विसंगति ₹3200 से रुपए 4100 ग्रेड पे; फ्रिंज बेनिफिट्स हायर क्वालीफिकेशन; ट्रांसमिशन क्लास 4 क्लास 3 मामला टी. बी.सी.बी. रोकने; निजीकरण न करने ; फीडर कैडर क्लास समाप्त करने , पेंशन अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने समेत 13 सूत्रीय मांग रखी गई हैं, जिसके लिए मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में ध्यानाकर्षण किया जा रहा है। तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की जा रही है कि विद्युत विभाग के समस्त नियमित संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की मांगें समस्याओं का माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बिजली महापंचायत बुलाकर समाधान किया जाए आगे के कार्यक्रम में 7 अगस्त को इंदौर में 8 अगस्त को जबलपुर में तथा 12 अगस्त को भोपाल में आमसभा रखी गई है इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित हो। बैतूल मुख्यालय पर श्री राजीव बहार डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम 11.30 बजे ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन कार्यक्रम में हितेश वशिष्ठ उप महाप्रबंधक राकेश साबले संयुक्त सचिव,श्री अवधेश तिवारी बेतूल दक्षिण श्री सुनील सरियाम पावर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन प्रदेश प्रचार सचिव, श्री मनोज सेन्टर, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री दीपक कुमार आउट सोर्स एवं मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी सारनी के मुख्य अभियंता सारणी श्री वी. के. कैथवार को शाम 06 बजे ज्ञापन सौंपा गया इस ज्ञापन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सचिव संजय जोशी, जगदीश कुमार साहू , विवेक कोसे , जीतेंद्र खाकरे,सुनील सरियाम, योगेंद्र ठाकुर , श्रमिक नेता से राकेश नामदेव ,प्रफुल्ल मोहबे ,एवं अन्य साथियों पर स्थित रहे।